How to form Imaginary Sentences (काल्पनिक वाक्य) In English
Imaginary Sentences (काल्पनिक वाक्य)
Trust that you would have come to know that understanding and speaking English is not very difficult. You would have started speaking simple English sentences by now. If you have not yet started, please DO NOT BOTHER. Remove your hitches. Please remember that even baby learns walking when he tries and during that stage he falls down number of times. Continue learning upcoming lessons with great determination and start speaking. Initially you may not speak correctly but do not bother about it. Our experience & advice - Practice and only regular practice will remove the hitch of speaking in English and improve your pronunciation. Keep your commitment of learning good English in your mind and sincerely follow the correct method and instructions.
विश्वास है की आपने जान लिया होगा की इंग्लिश समझना और बोलना बहुत मुश्किल नहीं है. आपने सरल इंग्लिश वाकया बोलने या सोचने शुरू कर दिया हगा. अगर शुरू नहीं किया है तो भी कोई बात नहीं. अपनी हिचक को दूर कीजिये. याद रहे छोटा बेबी भी चलना तब सीखता है जब वह कोशिश करता है और उस दौरान वह कई बार गिरता है. आप लगन के साथ उगले लेसंस सीखते रहे और इंग्लिश मैं बोलना शुरू कर दे. शुरू मैं हो सकता है आप सही इंग्लिश न बोल सके, परन्तु इसकी ज्यादा परवाह न कराय. हमारा अनुभव और सलाह - अभ्यास और केवल लगातार अभ्यास ही आपकी इंग्लिश बोलने की हिचक को दूर करेगा और आपके उचारण को सुधरेगा. इंग्लिश सीखने के अपने संकल्प को याद रखिये और इंग्लिश सीखने के सही तरीके और निर्देशो को गंभीरता से अनुसरण कराय.
Please read the following sentences again & again and achieve rhythm. While reading please recollect the rules of making sentences in your mind and verify whether sentences are framed exactly as per the rules or not. You will find few sentences, rules of which are yet not covered in the previous lessons. Please read them and try to understand. When you will go through the lessons of such sentences, you will become comfortable in making that type of sentences also.
फिर और फिर निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ने और लय हासिल करें. पढ़ते समय आपके दिमाग में वाक्य बनाने के नियमों को याद और वाक्य नियमों के अनुसार है या नहीं के रूप में बिल्कुल तैयार कर रहे हैं कि क्या यह सत्यापित करें. आप कुछ वाक्य, नियम, जिनमें से अभी तक पिछले सबक में कवर नहीं कर रहे हैं. उन्हें पढ़ने और समझने की कोशिश करो. आप इस तरह के वाक्यों का सबक के माध्यम से जान जायेंगे. जब आप भी वाक्य के उस प्रकार बनाने में सहज हो जायेंगे.
अगर वह मेरी बेटी होती तो मैं उसे अकेले छत्तीसगढ़ भेजने की हिम्मत न करता. | Had she been my daughter, I would not have dared to send her alone to Chhattisgarh. |
अगर मैं निगम का अध्यक्ष होता तो मैं कार्य को बहुत सरल बना देता. | If I were the Chairman of the Corporation, I would have made working very simple. |
अगर मैं प्रधान मंत्री होता तो सभी को स्वस्थ्य सुविधा मुफ्त देता. लगत राष्ट्रीय बीमा के नाम पर उनकी आमदनी के अनुपात मैं वसूल की जाती. स्वस्थ्य सुविधाओ का स्टर सभी के लिए सामान होता. | If I were the Prime Minister, I would have given free medical facility to all. The cost would have been recovered in the name of national medical insurance in the ratio of their income. The level of medical facilities would have been same for all. |
लोग अपने मुश्किल दिनों के लिए पैसा बचाते है. अगर खाना, रहना और स्वस्थ्य सुविधाए सरकार की तरफ से निश्चित हो तो लोग पैसा रोकेंगे नहीं. बल्कि वे उसे किसी व्यवसाय या निवेश मैं घुमाएंगे. | People save money for their tough days. If food, shelter and medical facility is assured from the government, people will not keep money blocked. Rather they will circulate it in some business or investment. |
अगर मैं घोड़ी होता तो मैने दुल्हो के मेरे ऊपर बैठने से पहला टेस्ट लिए होते. | If I were a mare, I would have taken the test of grooms before sitting on my back. |
अगर मैं आदमी होता तो मैने 50 प्रतिशत अधिकार अपने जीवन साथी को दे दिए होते. | If I were a man, I would have given 50% decision power to my life partner. |
अगर तुम ऐसा कहते हो तो भी मैं अपने तरीके से सच ढूंढने का प्रयास करूँगा. | Even if you say so, I will try to find out the truth in my own way. |
अगर तुम मैं होते तो मुझे यकीन है की तुम इतने कठोर न होते जितना मैं हूँ. | If you were me, I am sure; you would not have been as harsh as I am. |
अगर मैं निर्णायक होता तो मैने अमानवीय अपराधिओं को सख्त सजा दी होती. | If I were the Judge, I would have awarded severe punishments to the inhuman criminals. |
प्रमुख वकील 7 लाख से ज्यादा कोर्ट मैं हर एक पेशी का वसूल करते है. | The famous advocates are charging more than Rs. 7 lakh for each appearance in the court. |
अगर मैं कानून मंत्री होता तो कानूनी प्रक्रिया को सरल कर देता. | Had I been the Law Minister, I would have simplified the law proceedings. |
कानून के ज्यादा पढ़े लिखे विशेषज्ञ कानून का मजाक उदा रहे है. | Highly educated law experts are making law proceedings a mockery. |
कानून विशेषज्ञों की मदद से उच्चा वर्ग के लोगो ने कानून को अपनी रखैल बना रखा है. | With the help of law experts, high profile gentry have made law as their courtesan. |
अगर मैं कानून मंत्री होता तो मैने इस बारे मैं सुधार प्रक्रिया आरम्भ कर दी होती. | If I had been the Law Minister, I would have initiated a reforming system in this regard. |
मैं जानता हूँ की उच्च वर्ग मेरे विरूद्ध हो जायेगा. | I know that high profiles would go against me. |
Comments
Post a Comment