Models- “Might” all about model “Might”

Might (सकता है/सकता था)

Rule :- Subject + Might + Verb (Ist form) + object

Might' का अर्थ है 'शायद ही (जहाँ केवल 10-20% उम्मीद हो). May' का प्रयोग कोई घटना घटित होने या सम्भावना या अनिश्चितता को व्यक्त करता है । 'Might' का प्रयोग भी सम्भावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है जहाँ बहुत कम सम्भावना हो (केवल 10-20%)।

This gift may please her - 50-60% सम्भावना है की गिफ्ट उसे खुश कर सकता है । This gift might please her - बहुत कम सम्भावना है (केवल 10-20%) की गिफ्ट उसे खुश करे । 'May' और 'Might' का अंतर आवाज के उतार चढ़ाव से स्पष्ट हो जाता है ।

'Might' का प्रयोग भी निवेदन/रिक्वेस्ट करने के लिये किया जाता है । यह ज्यादा शिष्टता व्यक्त करता है और वक्ता की झिझक और आत्मविषवास की कमी को व्यक्त करता है । यह निवेदन के स्वीकृत ना होने की सम्भावना को भी इंगित करता है ।

'Might' 'May' का past tense है । Direct Indirect में 'May' को 'Might' में बदला जाता है ।

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
वह शायद ही आ सकता है ।He might come.
वह शायद भूखी होगी ।She might be hungry.
मैं वचन नही देता हूँ । मैं शायद तुमसे मिलु ।I don't promise. I might call you.
वह शायद हमारी कंपनी में चुना गया है ।He might get selected in our company.
वह उससे शाम को शायद मिले ।She might meet him in the evening.
वह VRS स्कीम के बारे में शायद कुछ जानता हो ।He might know something about VRS scheme.
Election से पहले शायद यह उसका आखिरी भाषण हो सकता है ।This might be his last speech before the election.
क्या मैं तुम्हारी कार उधार ले सकता हूँ ?Might I borrow your car?
क्या मैं तुम्हारे चैयरमेन से मिल सकता हूँ ?Might I meet your Chairman?
क्या हम तुम्हारे खाली फ्लैट को 10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं ?Might we use your vacant flat for ten days?
क्या तुम आज बर्तन साफ कर सकते हो ?Might you clean the utensils today?
क्या तुम आज सड़क किनारे झाड़ू लगा सकते हो ?Might you mop the roadside today?

Comments

Popular posts from this blog

what is the difference between "CHILDISH" and "CHILDLIKE"

Prefixes (उपसर्ग)

Suffixes (प्रत्यय)