Models- “Might” all about model “Might”
Might (सकता है/सकता था)
Rule :- Subject + Might + Verb (Ist form) + objectMight' का अर्थ है 'शायद ही (जहाँ केवल 10-20% उम्मीद हो). May' का प्रयोग कोई घटना घटित होने या सम्भावना या अनिश्चितता को व्यक्त करता है । 'Might' का प्रयोग भी सम्भावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है जहाँ बहुत कम सम्भावना हो (केवल 10-20%)।
This gift may please her - 50-60% सम्भावना है की गिफ्ट उसे खुश कर सकता है । This gift might please her - बहुत कम सम्भावना है (केवल 10-20%) की गिफ्ट उसे खुश करे । 'May' और 'Might' का अंतर आवाज के उतार चढ़ाव से स्पष्ट हो जाता है ।
'Might' का प्रयोग भी निवेदन/रिक्वेस्ट करने के लिये किया जाता है । यह ज्यादा शिष्टता व्यक्त करता है और वक्ता की झिझक और आत्मविषवास की कमी को व्यक्त करता है । यह निवेदन के स्वीकृत ना होने की सम्भावना को भी इंगित करता है ।
'Might' 'May' का past tense है । Direct Indirect में 'May' को 'Might' में बदला जाता है ।
Example
हिंदी वाक्य | English Tranlation |
---|---|
वह शायद ही आ सकता है । | He might come. |
वह शायद भूखी होगी । | She might be hungry. |
मैं वचन नही देता हूँ । मैं शायद तुमसे मिलु । | I don't promise. I might call you. |
वह शायद हमारी कंपनी में चुना गया है । | He might get selected in our company. |
वह उससे शाम को शायद मिले । | She might meet him in the evening. |
वह VRS स्कीम के बारे में शायद कुछ जानता हो । | He might know something about VRS scheme. |
Election से पहले शायद यह उसका आखिरी भाषण हो सकता है । | This might be his last speech before the election. |
क्या मैं तुम्हारी कार उधार ले सकता हूँ ? | Might I borrow your car? |
क्या मैं तुम्हारे चैयरमेन से मिल सकता हूँ ? | Might I meet your Chairman? |
क्या हम तुम्हारे खाली फ्लैट को 10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं ? | Might we use your vacant flat for ten days? |
क्या तुम आज बर्तन साफ कर सकते हो ? | Might you clean the utensils today? |
क्या तुम आज सड़क किनारे झाड़ू लगा सकते हो ? | Might you mop the roadside today? |
Comments
Post a Comment