Use of “Could”, Can vs Could
Could (सकता है/सकता था)
Rule :- Subject + Could + Verb (Ist form) + object'Can' ओर 'Could' दोनो का प्रयोग रिक्वेस्ट हेतु किया जा सकता है । 'Could' से ज्यादा नम्रता जाहिर होती है और उम्मीद 80-90 प्रतिशत होती है ।
'could' का प्रयोग भूतकाल की योग्यता, क्षमता आदि को व्यक्त करने के लिये किया जाता है । वर्तमान की अवश्यकता और क्षमता और कम सम्भावना को व्यक्त करने के लिये भी 'could' का प्रयोग होता है ।
'Could' 'can' का पास्ट टेन्स है । 'Could' का प्रयोग किसी चीज को जोर देकर कहने या गुस्से में इंगित करने के लिये भी किया जाता है ।
'Could have' का प्रयोग भूतकाल की संभावना को व्यक्त करता है जो पूर्ण नही हुई. इसका प्रयोग काल्पनिक स्थिति को व्यक्त करने के लिये भी किया जाता है. 'Cannot/Could नोट' का प्रयोग असंभवता को व्यक्त करता है.
Example
हिंदी वाक्य | English Tranlation |
---|---|
क्या तुम मुझे अपना पेन दे सकते हो? | Can you give me your pen? |
क्या तुम अपनी कुर्सियां उधार दे सकते हो? | Could you lend me your chairs? |
क्या तुम मुझे अच्छी वेबसाइटों के लिंक मेल कर सकते हो? | Could you please mail me the links of good websites? |
क्या तुम मुझे अपनी नयी कार दे सकते हो ? | Could you please give me your new car? |
क्या अब हम जा सकते हैं? | Could we go now? |
क्या मैं तुम्हारी पुस्तकें पढ़ सकता हूँ? | Could I read your books? |
क्या तुम हमारे लिये उसके ठिकाने के बारे में जांच कर सकते हो? | Could you please enquire about his whereabouts for us? |
क्या तुम हमारी और से प्रस्ताव आरंभ कर सकते हो? | Could you please initiate the proposal on our behalf? |
क्या तुम हमारी मुलाकात पक्की कर सकते हो? | Can you fix our meeting? |
क्या तुम मुझे एक गिलास पानी दे सकते हो? | Could you please give me a glass of water? |
मेरे बचपन में मैं लगातार चार घंटे दौड़ सकता था । | In my childhood, I could continuously run for four hours. |
जब मैं स्कूल में था, मैं एक समय में 20 केले खा सकता था । | When I was at school, I could eat 20 bananas at one time. |
जब दुर्घटना हुई तब वह चल भी नही सकता था । | He could not even walk when he met with an accident. |
मेरी जवानी में मैं 100 किलो वजन उठा सकता था । | In my young age I could have lifted 100 kg weight. |
जब मंजुला यंग थी, वह 20 लोगो का खाना अकेले बना सकती थी । | When Manjula was young, she could make meals of 20 persons alone. |
पेंतालीस की उम्र तक मैं बिना चश्मे के पढ सकता था । | I could read without glasses till the age of forty-five. |
मेरे स्कूल के दिनों में मैं इतना चुस्त था की मुर्गी को आसानी से पकड़ लेता था । | During my school days, I was so active that I could catch the hen easily. |
हम समय पर नही पहुंच सके । | We could not reach on time. |
मैं उसका प्रस्ताव नही ठुकरा सका । | I could not refuse her proposal. |
क्या तुम कार चला सकते हो (अगर जरूरत हो)? | Could you drive the car (if it is required)? |
क्या तुम इससे बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकते हो? | Could you get job better than this? |
वह घर पर हो सकता है (सम्भावना बहुत कम है) । | He could be at home. (possibility is very less) |
कुछ भी हो सकता है । | Anything could happen. |
वह अपने पति से सम्बंध विच्छेद कर सकती है । | She could break with her husband. |
वे समझौता कर सकते थे । | They could compromise. |
अव्यन ने कहा की उसके पिताजी जुलाई में भारत आ सकते थे । | Avyan told me that his father could come India in July. |
He said, "He cannot go" । | He said that he could not go. |
She said, "I can sing everywhere" । | She told that she could sing everywhere. |
तुम उससे समझौता करने का प्रयास तो कर सकती हो । | You could try to compromise with him. |
तुम खुश दिखने का प्रयत्न तो कर सकते हो । | You could try to look happy. |
तुम पखवाड़े में काम से काम एक बार नहा तो सकते हो । | You could take a bath at least once in a fortnight. |
तुम अपनी विशाल धन दौलत में से उसे 5 लाख तो दे सकते हो । | You could give her 5 lakh from your huge wealth. |
तुम मुझ पर एक छोटा एहसान तो कर सकते हो । | You could do a small favour to me. |
मैं उसकी चाल को पहले समझ सकता था.(परंतु मैं पहले नही समझा) | I could have sensed his move earlier. (but I did not sense earlier) |
वह उसे शुरू में ही चेतावनी दे सकती थी. | She could have warned him in the beginning. |
कबूतर उड़कर अपनी जान बचा सकता था. | The pigeon could have saved his life by flying. |
वह उसे मिल सकता था अगर उसने चाहा होता. | He could have met him if he had desired. |
तुम सम्बंध-विच्छेद को बचाने का संकेत कर सकते थे. | You could have given a hint to save the breakup. |
वह थोड़े से और प्रयास से कक्षा में शिखर पर आ सकता था. | He could have top the class with a little more efforts. |
अगर उसके पास पंख होते तो वह मेरे इर्द-गिर्द मंडराती होती. | If she had wings, she could hover around me. |
अगर मेरे पास और साधन होते तो मैं इस वेबसाइट में कम समय में ज्यादा इंग्लिश सीखने की सामग्री दे सका होता. | If I had more resources, I could have provided more matter to learn English in this website in less time. |
मैं क्या कर सकता था? | What could I have done? |
उसने यह खुद नही किया हो सकता. | He could not have done this himself. |
वह उतनी महंगी घड़ी नही खरीद सकता. उसने जरूर इसे चुराया होगा. | He cannot have bought that expensive watch. He must have stolen it. |
मुझे लगता है वह बीकानेर से हवाई जहाज से आया है. नही वह बीकानेर से हवाई जहाज से नही आ सकता क्योंकि बीकानेर में एयरपोर्ट नही है. | I think he has come by air from Bikaner. No, he cannot come by air from Bikaner because Bikaner does not have airport. |
वह मांसाहारी भोजन नही ले सकती. वह शुद्ध शाकाहारी है. | She cannot take non-vegetarian food. She is a pure vegetarian. |
Use of “Can”
Comments
Post a Comment