The uses of May have/ Might have
May have / Might have
Rule :- Subject + May have / Might have + Third Form of the Verb + object'May have/Might have' का प्रयोग यह सम्भावना दर्शाने के लिये किया जाता है की कोई क्रिया हो चुकी है । इसका प्रयोग यह कहने के लिये भी किया जाता है की भविष्य के निर्दिष्ट समय तक किसी क्रिया के होने की सम्भावना है । Perfect Tense में 'May/Might' का प्रयोग - 'May have/Might have' के बाद वर्ब की 3rd फ़ॉर्म का प्रयोग किया जाता है ।
मैं अपने फोन में रिमाइंडर डाल रहा हूँ/डालूंगा, नही तो मैं अपनी शादी की वर्षगांठ भूल सकता हूँ (ऐसी सम्भावना है) ।
वह आज नॉर्मल है । वह सम्भावना है शादी की वर्षगांठ भूल गयी होगी ।
पहला वाक्य वर्तमान या भविषय की सम्भावना के बारे में कह रहा है और दूसरा वाक्य भूतकाल की सम्भावना के बारे में कह रहा है
Example
हिंदी वाक्य | English Tranlation |
---|---|
मुझे लगता है अब तक शायद वह सो गयी होगी । | I think she might have slept by now. |
वे आज आगरा पहुंच चुके होंगे ऐसी सम्भावना है । | They might have reached Agra by today. |
तुम शायद मेरा नाम भूल गये हो । | You might have forgotten my name. |
वह एक दुर्घटना थी । ड्राइवर शायद चोटिल हो गया है ।(हमें सही जानकारी नही है परंतु सम्भावना है और शायद वह चोटिल हुआ है) | That was an accident. The driver may have been injured. (We do not know the exact position but possibility exists and probably he is injured) |
वह एक दुर्घटना थी । ड्राइवर चोटिल हो सकता था । (संभावना थी परंतु ड्राइवर चोटिल नही हुआ) | That was an accident. He might have been injured. (There was a possibility but driver was not injured) |
अगले मंड़े तक मैं अपना सौंपा हुआ काम खत्म कर सकता था । | By next Monday, I might have completed my assignment. |
अगले मंड़े तक मैं शायद अपना सौंपा हुआ काम खत्म कर सकता हूँ । | By next Monday, I may have completed my assignment. |
वह मुझे मीटिंग में आमंत्रित कर सकता था ( परंतु उसने नही किया) | He might have invited me in the meeting (but he did not invite). |
वह मुझे मीटिंग में आमंत्रित कर सकता है ऐसी सम्भावना है । | He may have invited me in the meeting. |
किसने तुम्हारी अंगूठी चुराई होगी? | Who might have stolen your ring? |
उसने क्या किया होगा? | What might he have done? |
उससे ट्रेन छूट गयी होगी । (सम्भावना है) | He may have missed the train (There is a possibility). |
उससे ट्रेन छूट गयी होगी । (बहुत कम सम्भावना है) | He might have missed the train (There is least possibility). |
अब शायद कंप्यूटर चल रहा होगा ।(बहुत कम सम्भावना है) | The computer might be working now (There is least possibility) |
प्लमबर अब कार्य कर रहा होगा ऐसी सम्भावना है । | The plumber may be working now. |
असफलता के लिये उसे दोष दिया जा सकता है । (सम्भावना है) | He may be blamed for the debacle. |
असफलता के लिये उसे दोष दिया जा सकता है । (बहुत कम सम्भावना है) | He might be blamed for the debacle. |
वह शायद आपत्ति करे । | He may protest. |
वह शायद ही आपत्ति करे । | He might protest. |
तुम May/Might के प्रयोग शायद समझ गये होंगे (सम्भावना है) | You may have understood the uses of May/Might. |
तुम May/Might के प्रयोग शायद ही समझे होंगे (बहुत कम सम्भावना है) | You might have understood the uses of May/Might. |
Comments
Post a Comment