The uses of May have/ Might have

May have / Might have

Rule :- Subject + May have / Might have + Third Form of the Verb + object

'May have/Might have' का प्रयोग यह सम्भावना दर्शाने के लिये किया जाता है की कोई क्रिया हो चुकी है । इसका प्रयोग यह कहने के लिये भी किया जाता है की भविष्य के निर्दिष्ट समय तक किसी क्रिया के होने की सम्भावना है । Perfect Tense में 'May/Might' का प्रयोग - 'May have/Might have' के बाद वर्ब की 3rd फ़ॉर्म का प्रयोग किया जाता है ।

मैं अपने फोन में रिमाइंडर डाल रहा हूँ/डालूंगा, नही तो मैं अपनी शादी की वर्षगांठ भूल सकता हूँ (ऐसी सम्भावना है) ।
वह आज नॉर्मल है । वह सम्भावना है शादी की वर्षगांठ भूल गयी होगी ।
पहला वाक्य वर्तमान या भविषय की सम्भावना के बारे में कह रहा है और दूसरा वाक्य भूतकाल की सम्भावना के बारे में कह रहा है

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
मुझे लगता है अब तक शायद वह सो गयी होगी ।I think she might have slept by now.
वे आज आगरा पहुंच चुके होंगे ऐसी सम्भावना है ।They might have reached Agra by today.
तुम शायद मेरा नाम भूल गये हो ।You might have forgotten my name.
वह एक दुर्घटना थी । ड्राइवर शायद चोटिल हो गया है ।(हमें सही जानकारी नही है परंतु सम्भावना है और शायद वह चोटिल हुआ है)That was an accident. The driver may have been injured. (We do not know the exact position but possibility exists and probably he is injured)
वह एक दुर्घटना थी । ड्राइवर चोटिल हो सकता था । (संभावना थी परंतु ड्राइवर चोटिल नही हुआ)That was an accident. He might have been injured. (There was a possibility but driver was not injured)
अगले मंड़े तक मैं अपना सौंपा हुआ काम खत्म कर सकता था ।By next Monday, I might have completed my assignment.
अगले मंड़े तक मैं शायद अपना सौंपा हुआ काम खत्म कर सकता हूँ ।By next Monday, I may have completed my assignment.
वह मुझे मीटिंग में आमंत्रित कर सकता था ( परंतु उसने नही किया)He might have invited me in the meeting (but he did not invite).
वह मुझे मीटिंग में आमंत्रित कर सकता है ऐसी सम्भावना है ।He may have invited me in the meeting.
किसने तुम्हारी अंगूठी चुराई होगी?Who might have stolen your ring?
उसने क्या किया होगा?What might he have done?
उससे ट्रेन छूट गयी होगी । (सम्भावना है)He may have missed the train (There is a possibility).
उससे ट्रेन छूट गयी होगी । (बहुत कम सम्भावना है)He might have missed the train (There is least possibility).
अब शायद कंप्यूटर चल रहा होगा ।(बहुत कम सम्भावना है)The computer might be working now (There is least possibility)
प्लमबर अब कार्य कर रहा होगा ऐसी सम्भावना है ।The plumber may be working now.
असफलता के लिये उसे दोष दिया जा सकता है । (सम्भावना है)He may be blamed for the debacle.
असफलता के लिये उसे दोष दिया जा सकता है । (बहुत कम सम्भावना है)He might be blamed for the debacle.
वह शायद आपत्ति करे ।He may protest.
वह शायद ही आपत्ति करे ।He might protest.
तुम May/Might के प्रयोग शायद समझ गये होंगे (सम्भावना है)You may have understood the uses of May/Might.
तुम May/Might के प्रयोग शायद ही समझे होंगे (बहुत कम सम्भावना है)You might have understood the uses of May/Might.

Comments

Popular posts from this blog

what is the difference between "CHILDISH" and "CHILDLIKE"

Prefixes (उपसर्ग)

Suffixes (प्रत्यय)