English Grammar : "Must"

Must (जरूर चाहिए,अवश्य चाहिए)

Simple Rule :- Subject + Must + Verb (Ist form) + Object
Negative Rule :- Subject + Must + not + Verb (Ist form) + Object
Introgative Rule :- Must + Subject + Verb (Ist form) + Object

चाहिये तीन प्रकार के होते है । (i) Should - साधारण कार्य के लिये - चपरासी को घंटी बजानी चाहिये; (ii) Ought to - फ़र्ज़ के लिये - तुम्हें अपने माता पिता का कहना मानना चाहिये; और (iii) Must - अवश्य चाहिये - तुम्हें रोज समय पर आना ही चाहिये

'Must' का प्रयोग जरूरत या जोरदार अनुशंसा, दबाव, मजबूरी, आदेश और कर्तव्य व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।

'Must not' का प्रयोग निषेध (कुछ वस्तु जिसकी इजाजत नही है या अनुमती नही है) और प्रभावशाली, सशक्त सलाह व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।

'Must' का प्रयोग सशक्त/घनी संभावना को व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।

'Must' का प्रयोग केवल प्रेज़ेंट और future action को व्यक्त करने के लिये किया जाता है । 'Must' का कोई past tense नही होता ।

'Must' से शुरू प्रश्नवाचक वाक्य - यदि इनका उत्तर सकारातमक है तो उत्तर में 'Must' का प्रयोग किया जाता है । यदि ऐसे प्रश्न का उत्तर नकारातमक हो तो 'Must not' की बजाये 'Need not' का प्रयोग किया जाता है ।

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
लोगों को धार्मिक अनुष्ठान में प्रयुक्त सामग्री को गंगा नदी में डालना नही चाहिये । (निषेध)People must not put articles used in holy rituals in the Ganga river.(Prohibition)
तुम्हें मधुशाला में नही जाना चाहिये । (सशक्त सलाह)You must not go to pub. (Forceful Advice)
तुम्हें उस लड़के से दोबारा नही मिलना चाहिये । (सशक्त सलाह)You must not meet that boy again. (Forceful Advice)
पर्यटकों को चिड़ियाघर में किसी भी जानवर को खाने की वस्तु नही देनी चाहिये ।Visitors must not feed any animal in the zoo. (Prohibition)
तुम्हें उस क्षेत्र में 9 बजे के बाद नही घूमना चाहिये । (निषेध)You must not roam in that area after 9 pm. (Prohibition)
कर्मचारिओं को ट्रांसफर के लिये बाहरी दबाव/अनुशंसा का सहारा नही लेना चाहिये । (सशक्त सलाह)Employees must not resort to outside pressure/recommendation for transfer. (Forceful Advice)
हमें पुस्तकालय में जोर से नही बोलना चाहिये । (निषेध)We mustn't speak loudly in library. (Prohibition)
लोगों को हॉस्पिटल में धूम्रपान नही करना चाहिये । (निषेध)People must not smoke in the hospital. (Prohibition)
योग्य उम्मेदवार को उनके मूल प्रमाणपत्र अवश्य लाने चाहिये ।The eligible candidates must bring their original certificates.
हमें ट्रॅफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिये ।We must obey the traffic rules.
तुम्हें तुरंत निकलना (अवश्य) चाहिये ।You must leave immediately.
तुम्हें प्रॉजेक्ट को समय पर जरूर पूरा करना चाहिये ।You must complete the project in time.
अब तुम्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखना चाहिये ।Now you must look after your health.
तुम्हें बिना समय नष्ट किये विशेषज्ञ से अवश्य मिलना चाहिए ।You must consult a specialist without wasting more time.
उसे आज अवश्य त्यागपात्र देना चाहिये ।She must resign today.
तुम्हें अपनी व्याकरण अवश्य सुधारनी चाहिये ।You must improve your grammar.
मुझे रोज जल्दी अवश्य उठना चाहिये ।I must get up early.
सभी भ्रष्टाचारी अधिकारिओं को अवश्य दण्ड़ दिया जाना चाहिये ।All the corrupt officials must be punished.
तुम्हें किसी भी कीमत पर मकान अवश्य खरीदना चाहिये ।You must buy a house at any cost.
तुम्हें प्रिंन्सिपल से अपने परिणाम के बारे में चर्चा करने के लिये अवश्य मिलना चाहिये ।You must see the principal to discuss about your result.
तुम्हें अब जरूर निकलना चाहिये नही तो तुम्हारी बस छूट सकती है ।You must leave now, otherwise you may miss the bus.
तुम्हें अपने आपको व्यसनों से अवश्य दूर रखना चाहिये ।You must keep yourself away from addictions.
मेरे माता-पिता कल आ रहे हैं । मुझे आज मेरा कमरा अवश्य साफ करना चाहिये ।My parents are coming tomorrow. I must clean my room today.
वह कुछ दिनों से नही आ रहा है । वह अवश्य बीमार होगा ।He has not been coming for a few days. He must be ill.
उसने अपनी बालियाँ खो दी । वह जरूर परेशान होगी ।She lost her earrings. She must be upset.
अव्यन तीन घंटे से खेल रहा है । अब उसे जरूर नींद आ रही होगी ।Avyan has been playing for the last three hours. Now he must be feeling sleepy.
तुम सारे दिन से काम कर रहे हो, तुम जरूर थक गये होंगे ।You have been working all day, you must be tired.
दुल्हन ने सुबह से कुछ नही लिया है । वह जरूर भूखी होगी ।The bride has not taken anything since morning. She must be hungry.
वह अभी तक ऑफिस नही पहुंचा है । उसने जरूर लम्बा रास्ता लिया होगा ।He has yet not reached the office. He must have taken a long route.
वह अभी तक घर नहीं पहुंची है । उसने जरूर अपनी अधिकृत बस मिस कर दी होगी ।She has yet not arrived at home. She must have missed her chartered bus.
परेशान मत हो । वह अवश्य ही मजाक कर रही होगी ।Don't get upset. She must be joking.
उसने अपने पति को जरूर बताया होगा ।She must have told her husband.
शाम के पांच बजकर 35 मिनिट हुए है । वह अवश्य चली गयी होगी ।It is 5.35 pm. She must have left.
वह जरूर मेट्रो से आया होगा ।He must have come by metro.
वह अवश्य ही मदिरालय में पी रहा होगा ।He must be drinking in the pub.
चोरी आधीरात 12 बजे हुई होगी ।The theft must have taken place at 12 midnight.
उसने जरूर कोई शरारत की होगी ।He must have done some mischief.
वह जरूर झूठ बोल रही होगी ।She must be lying.
तुमने उसे नतीजो के बारे में अवश्य सचेत कर दिया होगा ।You must have warned her about consequences.
क्या मुझे उसके साथ जरूर जाना चाहिये ?Must I go with her?
हाँ, तुम्हें जरूर जाना चाहिये ।Yes, you must go.
नही, जाने की कोई जरूरत नही है ।No, you needn't (need not) go.
उसकी हालत सुधर रही है । क्या हमें इस समय दूसरे विशेषज्ञ से जरूर परामर्श करना चाहिये ?His condition is improving. Must we consult another specialist at this time?
हाँ, तुम्हें दूसरे विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श करना चाहिये ।Yes, you must consult another specialist.
नही, कोई जरूरत नही है इस समय परामर्श करने की ।no, you needn't to consult at this time.
क्या तुम्हारा जन्मदिन मनाने से पहले तुम्हारा जाना जरूरी है ?Must you go before celebrating your birthday?
हाँ, मुझे जरूर जाना चाहिये ।Yes, I must go.
नही, मुझे जाने की कोई आवश्यकता नही है ।No, I needn't go.
अगर तुम लंदन में रहते हो तो गाड़ी जरूरी है ।If you put up in London, a vehicle is a must.
अगर यह शादी का समारोह है तो महिला संगीत (गाना और नृत्य) जरूरी है ।If it is a function of marriage, ladies sangeet (song and dance) is a must.




Comments

Popular posts from this blog

what is the difference between "CHILDISH" and "CHILDLIKE"

Prefixes (उपसर्ग)

Suffixes (प्रत्यय)