English Grammar : "Must"
Must (जरूर चाहिए,अवश्य चाहिए)
Simple Rule :- Subject + Must + Verb (Ist form) + ObjectNegative Rule :- Subject + Must + not + Verb (Ist form) + Object
Introgative Rule :- Must + Subject + Verb (Ist form) + Object
चाहिये तीन प्रकार के होते है । (i) Should - साधारण कार्य के लिये - चपरासी को घंटी बजानी चाहिये; (ii) Ought to - फ़र्ज़ के लिये - तुम्हें अपने माता पिता का कहना मानना चाहिये; और (iii) Must - अवश्य चाहिये - तुम्हें रोज समय पर आना ही चाहिये
'Must' का प्रयोग जरूरत या जोरदार अनुशंसा, दबाव, मजबूरी, आदेश और कर्तव्य व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
'Must not' का प्रयोग निषेध (कुछ वस्तु जिसकी इजाजत नही है या अनुमती नही है) और प्रभावशाली, सशक्त सलाह व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
'Must' का प्रयोग सशक्त/घनी संभावना को व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
'Must' का प्रयोग केवल प्रेज़ेंट और future action को व्यक्त करने के लिये किया जाता है । 'Must' का कोई past tense नही होता ।
'Must' से शुरू प्रश्नवाचक वाक्य - यदि इनका उत्तर सकारातमक है तो उत्तर में 'Must' का प्रयोग किया जाता है । यदि ऐसे प्रश्न का उत्तर नकारातमक हो तो 'Must not' की बजाये 'Need not' का प्रयोग किया जाता है ।
Example
हिंदी वाक्य | English Tranlation |
---|---|
लोगों को धार्मिक अनुष्ठान में प्रयुक्त सामग्री को गंगा नदी में डालना नही चाहिये । (निषेध) | People must not put articles used in holy rituals in the Ganga river.(Prohibition) |
तुम्हें मधुशाला में नही जाना चाहिये । (सशक्त सलाह) | You must not go to pub. (Forceful Advice) |
तुम्हें उस लड़के से दोबारा नही मिलना चाहिये । (सशक्त सलाह) | You must not meet that boy again. (Forceful Advice) |
पर्यटकों को चिड़ियाघर में किसी भी जानवर को खाने की वस्तु नही देनी चाहिये । | Visitors must not feed any animal in the zoo. (Prohibition) |
तुम्हें उस क्षेत्र में 9 बजे के बाद नही घूमना चाहिये । (निषेध) | You must not roam in that area after 9 pm. (Prohibition) |
कर्मचारिओं को ट्रांसफर के लिये बाहरी दबाव/अनुशंसा का सहारा नही लेना चाहिये । (सशक्त सलाह) | Employees must not resort to outside pressure/recommendation for transfer. (Forceful Advice) |
हमें पुस्तकालय में जोर से नही बोलना चाहिये । (निषेध) | We mustn't speak loudly in library. (Prohibition) |
लोगों को हॉस्पिटल में धूम्रपान नही करना चाहिये । (निषेध) | People must not smoke in the hospital. (Prohibition) |
योग्य उम्मेदवार को उनके मूल प्रमाणपत्र अवश्य लाने चाहिये । | The eligible candidates must bring their original certificates. |
हमें ट्रॅफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिये । | We must obey the traffic rules. |
तुम्हें तुरंत निकलना (अवश्य) चाहिये । | You must leave immediately. |
तुम्हें प्रॉजेक्ट को समय पर जरूर पूरा करना चाहिये । | You must complete the project in time. |
अब तुम्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखना चाहिये । | Now you must look after your health. |
तुम्हें बिना समय नष्ट किये विशेषज्ञ से अवश्य मिलना चाहिए । | You must consult a specialist without wasting more time. |
उसे आज अवश्य त्यागपात्र देना चाहिये । | She must resign today. |
तुम्हें अपनी व्याकरण अवश्य सुधारनी चाहिये । | You must improve your grammar. |
मुझे रोज जल्दी अवश्य उठना चाहिये । | I must get up early. |
सभी भ्रष्टाचारी अधिकारिओं को अवश्य दण्ड़ दिया जाना चाहिये । | All the corrupt officials must be punished. |
तुम्हें किसी भी कीमत पर मकान अवश्य खरीदना चाहिये । | You must buy a house at any cost. |
तुम्हें प्रिंन्सिपल से अपने परिणाम के बारे में चर्चा करने के लिये अवश्य मिलना चाहिये । | You must see the principal to discuss about your result. |
तुम्हें अब जरूर निकलना चाहिये नही तो तुम्हारी बस छूट सकती है । | You must leave now, otherwise you may miss the bus. |
तुम्हें अपने आपको व्यसनों से अवश्य दूर रखना चाहिये । | You must keep yourself away from addictions. |
मेरे माता-पिता कल आ रहे हैं । मुझे आज मेरा कमरा अवश्य साफ करना चाहिये । | My parents are coming tomorrow. I must clean my room today. |
वह कुछ दिनों से नही आ रहा है । वह अवश्य बीमार होगा । | He has not been coming for a few days. He must be ill. |
उसने अपनी बालियाँ खो दी । वह जरूर परेशान होगी । | She lost her earrings. She must be upset. |
अव्यन तीन घंटे से खेल रहा है । अब उसे जरूर नींद आ रही होगी । | Avyan has been playing for the last three hours. Now he must be feeling sleepy. |
तुम सारे दिन से काम कर रहे हो, तुम जरूर थक गये होंगे । | You have been working all day, you must be tired. |
दुल्हन ने सुबह से कुछ नही लिया है । वह जरूर भूखी होगी । | The bride has not taken anything since morning. She must be hungry. |
वह अभी तक ऑफिस नही पहुंचा है । उसने जरूर लम्बा रास्ता लिया होगा । | He has yet not reached the office. He must have taken a long route. |
वह अभी तक घर नहीं पहुंची है । उसने जरूर अपनी अधिकृत बस मिस कर दी होगी । | She has yet not arrived at home. She must have missed her chartered bus. |
परेशान मत हो । वह अवश्य ही मजाक कर रही होगी । | Don't get upset. She must be joking. |
उसने अपने पति को जरूर बताया होगा । | She must have told her husband. |
शाम के पांच बजकर 35 मिनिट हुए है । वह अवश्य चली गयी होगी । | It is 5.35 pm. She must have left. |
वह जरूर मेट्रो से आया होगा । | He must have come by metro. |
वह अवश्य ही मदिरालय में पी रहा होगा । | He must be drinking in the pub. |
चोरी आधीरात 12 बजे हुई होगी । | The theft must have taken place at 12 midnight. |
उसने जरूर कोई शरारत की होगी । | He must have done some mischief. |
वह जरूर झूठ बोल रही होगी । | She must be lying. |
तुमने उसे नतीजो के बारे में अवश्य सचेत कर दिया होगा । | You must have warned her about consequences. |
क्या मुझे उसके साथ जरूर जाना चाहिये ? | Must I go with her? |
हाँ, तुम्हें जरूर जाना चाहिये । | Yes, you must go. |
नही, जाने की कोई जरूरत नही है । | No, you needn't (need not) go. |
उसकी हालत सुधर रही है । क्या हमें इस समय दूसरे विशेषज्ञ से जरूर परामर्श करना चाहिये ? | His condition is improving. Must we consult another specialist at this time? |
हाँ, तुम्हें दूसरे विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श करना चाहिये । | Yes, you must consult another specialist. |
नही, कोई जरूरत नही है इस समय परामर्श करने की । | no, you needn't to consult at this time. |
क्या तुम्हारा जन्मदिन मनाने से पहले तुम्हारा जाना जरूरी है ? | Must you go before celebrating your birthday? |
हाँ, मुझे जरूर जाना चाहिये । | Yes, I must go. |
नही, मुझे जाने की कोई आवश्यकता नही है । | No, I needn't go. |
अगर तुम लंदन में रहते हो तो गाड़ी जरूरी है । | If you put up in London, a vehicle is a must. |
अगर यह शादी का समारोह है तो महिला संगीत (गाना और नृत्य) जरूरी है । | If it is a function of marriage, ladies sangeet (song and dance) is a must. |
Comments
Post a Comment