How to use "Used To" in English

Used To

Rule :- Subject + Used To + Verb (Ist form) + Object

भूतकाल की किसी आदत या हमेशा होने वाली क्रिया (करता था) को व्यक्त करने के लिये 'Used To' का प्रयोग किया जाता है ।
जब हम 'Used to' बोलते हैं तो वर्ब का आखिरी अक्षर 'D' का उच्चारण 'T' की तरह होता है और चूंकि अगला शब्द भी 'T' से शुरू होता है तो लगता है की एक ही 'T' है अरे इसका उच्चारण 'Use to' जैसा लगता है ।

'Used To' के प्रश्नवाचक और नकारतमक वाक्यों में 'Did/Did not' का भी प्रयोग किया जा सकता है । 'Did' के प्रयोग के बाद 'Used to' की जगह 'Use To' लिखा जाता है । भूतकाल की आदत व्यक्त करने के लिये 'Used to' का प्रयोग होता है परंतु वर्तमान समय की आदत को व्यक्त करने के लिये हम 'Use to' का प्रयोग नही कर सकते ।

'Be Used To' का प्रयोग वर्तमान में किसी चीज का आदि होना या अभ्यस्त होना या अभ्यासी होना की स्थिति को व्यक्त करता है । 'Be' के रूप है - Is, are, am, was, were, will be, shall be । यहाँ 'Used To' के बाद, संज्ञा, सर्वनाम या क्रिया का Ing रूप (Verb+Ing) आता है ।

कभी कभी 'Used To' को 'Would' से बदला जा सकता है ।

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
वह सच नही बोला करता था ।He used not to speak truth.
वह सच नही बोला करता था ।He did not use to speak truth.
वह बस में सफर नही किया करती थी ।She used not to travel in bus.
वह बस में सफर नही किया करती थी ।She did not use to travel in bus.
हम इतने लगातार लंच या डिनर के लिये बाहर नही जाया करते थे ।We used not to go out for lunch or dinner so frequently.
हम इतने लगातार लंच या डिनर के लिये बाहर नही जाया करते थे ।We did not use to go out for lunch or dinner so frequently.
वह अपने आपको अपने कमरे में बंद कर घंटो आराम नही किया करती थी ।She used not to shut herself in her room and rest for hours.
वह अपने आपको अपने कमरे में बंद कर घंटो आराम नही किया करती थी ।She did not use to shut herself in her room and rest for hours.
क्या हम हर रविवार को मंदिर जाया करते थे?Used we to go to temple on every Sunday?
क्या हम हर रविवार को मंदिर जाया करते थे?Did we use to go to temple on every Sunday?
क्या वह ऑफिस में कैरम नही खेला करता था ?Used he not to play carom at office?
क्या वह ऑफिस में कैरम नही खेला करता था ?Did he not use to play carom at office?
वह झूठ बोलने का आदी है ।He is used to lying.
हमें कॉफी की आदत है ।We are used to coffee.
वह इस शोर की अभ्यस्त है ।She is used to this noise.
उसे शाम की चाय के साथ TV सीरियल देखने की आदत है ।She is used to watch TV serials with evening tea.
मुझे पुराने मधुर गानो को सुनने की आदत है ।I am used to listening old melody songs.
हमें उसके आलोचनात्मक व्यवहार की आदत है ।We are used to her criticizing nature.
शान्तुर को रात भर कंप्यूटर पर काम करने की आदत है ।Shantur is used to working on computer all night.
मैं जल्द ही निवृत जीवन का आदी हो जाऊंगा ।I will soon be/get/become used to retired life.
मुझे एक दिन में इस मोबाइल की नयी विशेषताओ को इस्तेमाल करने की आदत हो गई ।I got used to using new features of this mobile in a day.
वह एक हफ़्ते में ऑटोमॅटिक वॉशिंग मशीन को चलाने की आदी हो गई है ।She has become used to operating fully automatic washing machine in a week.
तुम्हें जल्दी ही उनकी मजेदार टिप्पणियों को सुनने की आदत हो जायेगी ।You will soon be used to listening his funny comments.
दुल्हन को कुछ दिनों में बदबूदार दुर्गन्ध की आदत हो गई है ।The bride has got used to stinky smell in a few days.
तुम तुरंत ही इस विलासमय जिंदगी के आदी हो जाओगे ।You will soon get used to this luxurious life.
उसे अभी भी आधी रात को खाना खाने की आदत है ।He is still used to taking meal at midnight.
तुम अंग्रेजी जानते हो परंतु तुम्हें बोलने की आदत नही है ।You know English but you are not used to speaking it.
मैं जल्दी इस व्यायाम को करने का आदी हो जाऊंगा ।I will soon get used to doing this exercise.
मुझे ग्रीन चाय की आदत है ।I am used to taking green tea.
उसने अच्छा समय लिया परंतु अंततः उसे मोबाइल एप्लिकेशन्स चलाने की आदत हो गई है ।It took her a considerable time, but she is finally used to using mobile Applications.
मुझे कभी भी लंदन के एकदम ठंडे मौसम में रहने की आदत नही होगी ।I will never get used to the chilled weather of London.
मेरे पिताजी रोज सुबह चाय भी लेने से पहले नहाते थे ।My father used to take bath daily before taking even tea.
मेरे पिताजी रोज सुबह चाय भी लेने से पहले नहाते थे ।My father would take bath daily before taking even tea.
वह सुबह रोज योगा करती थी ।She used to do yoga early in the morning.
वह सुबह रोज योगा करती थी ।She would do yoga early in the morning.




Comments

Popular posts from this blog

what is the difference between "CHILDISH" and "CHILDLIKE"

Prefixes (उपसर्ग)

Suffixes (प्रत्यय)