Question Making (सवाल पूछने का तरीका) In English -3

 Question Making-3 (सवाल पूछने का तरीका)


Trust that you would have come to know that understanding and speaking English is not very difficult. You would have started speaking simple English sentences by now. If you have not yet started, please DO NOT BOTHER. Remove your hitches. Please remember that even baby learns walking when he tries and during that stage he falls down number of times. Continue learning upcoming lessons with great determination and start speaking. Initially you may not speak correctly but do not bother about it. Our experience & advice - Practice and only regular practice will remove the hitch of speaking in English and improve your pronunciation. Keep your commitment of learning good English in your mind and sincerely follow the correct method and instructions.


विश्वास है की आपने जान लिया होगा की इंग्लिश समझना और बोलना बहुत मुश्किल नहीं है. आपने सरल इंग्लिश वाकया बोलने या सोचने शुरू कर दिया हगा. अगर शुरू नहीं किया है तो भी कोई बात नहीं. अपनी हिचक को दूर कीजिये. याद रहे छोटा बेबी भी चलना तब सीखता है जब वह कोशिश करता है और उस दौरान वह कई बार गिरता है. आप लगन के साथ उगले लेसंस सीखते रहे और इंग्लिश मैं बोलना शुरू कर दे. शुरू मैं हो सकता है आप सही इंग्लिश न बोल सके, परन्तु इसकी ज्यादा परवाह न कराय. हमारा अनुभव और सलाह - अभ्यास और केवल लगातार अभ्यास ही आपकी इंग्लिश बोलने की हिचक को दूर करेगा और आपके उचारण को सुधरेगा. इंग्लिश सीखने के अपने संकल्प को याद रखिये और इंग्लिश सीखने के सही तरीके और निर्देशो को गंभीरता से अनुसरण कराय.

Please read the following sentences again & again and achieve rhythm. While reading please recollect the rules of making sentences in your mind and verify whether sentences are framed exactly as per the rules or not. You will find few sentences, rules of which are yet not covered in the previous lessons. Please read them and try to understand. When you will go through the lessons of such sentences, you will become comfortable in making that type of sentences also.

फिर और फिर निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ने और लय हासिल करें. पढ़ते समय आपके दिमाग में वाक्य बनाने के नियमों को याद और वाक्य नियमों के अनुसार है या नहीं के रूप में बिल्कुल तैयार कर रहे हैं कि क्या यह सत्यापित करें. आप कुछ वाक्य, नियम, जिनमें से अभी तक पिछले सबक में कवर नहीं कर रहे हैं. उन्हें पढ़ने और समझने की कोशिश करो. आप इस तरह के वाक्यों का सबक के माध्यम से जान जायेंगे, जब आप भी वाक्य के उस प्रकार बनाने में सहज हो जायेंगे.


वाक्यSentence
तुम सुबह जल्दी क्यों उठते हो?Why do you get up early in the morning?
इस घटना के बारे मैं तुम अपने भाई से क्यों नहीं पूछते हो?Why don't you ask your brother about this event?
तुम मेरे ऊपर क्यों हंस रहे हो?Why are you laughing at me?
वह क्यों मुस्करा रही थी?Why was she smiling?
तुमने उसके सामने यह क्यों नहीं कहा?Why didn't you say this in front of her?
तुम उसका काम क्यों करते हो?Why do you do his work?
तुम्हारी पत्नी मेरी उपस्थिति को क्यों पसंद नहीं करती है?Why your wife doesn't like my presence?
तुम करीना से होटल मैं क्यों मिलना चाहते हो?Why do you want to meet Kareena in hotel?
तुम हमेश क्यों रोते हो?Why do you cry always?
लोग तुम्हारी ट्रांसफर के लिए क्यों प्रार्थना कर रहे है?Why people are praying for your transfer?
तुम उसका साथ कैसे निभाते हो?How do you manage with her?
तुम्हारा दोस्त कैसा है?How is your friend?
वह कैसी थी?How was she?
तुम मॉल कैसे पहुंचोगे?How will you reach the Mall?
मैं अपनी कार ठीक करना जानता हूँ.I know how to repair my car.
क्या तुम जानते हो तुम्हारा मोबाइल खामोश अवस्था (साइलेंस मोड) मैं कैसे करना है?Do you know how to turn your mobile into silence mode?
मकैनिक ने कैसे मेरी कार के असली पार्ट्स (कल-पुर्जो) को बदला है?How the mechanic has changed original parts of my car?
तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?How dare you?
तुम्हारी प्रमोशन मैं कितने दिन रह गए है?How many days are left in your promotion?
कितने लोग तुम्हारे व्यवहार को पसंद करते है?How many people like your behaviour.

Comments

Popular posts from this blog

what is the difference between "CHILDISH" and "CHILDLIKE"

Prefixes (उपसर्ग)

Suffixes (प्रत्यय)