English Grammar : "Need"

Need (ज़रूरत,आवश्यकता)

Rule :- Subject + Need + Verb (Ist form) + object

'Need' को Modal सहायक क्रिया और मुख्य क्रिया दोनो प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं । इसीलिये इसे Semi Modal Verb भी कहते हैं ।

मुख्य क्रिया के तौर पर 'Need' का प्रयोग साधारण Verb की तरह होता है और इसकी तीन फ़ॉर्म होती है और विभिन्न टेन्स के नियमों के मुताबिक इनका प्रयोग होता है । जैसे प्रेज़ेंट इन्डेफिनेट टेन्स में third पर्सन सिंगुलर के साथ इसमे 's/es' लगता है और प्रश्नवाचक और नकारतमक वाक्यों में 'Do/Does' का प्रयोग होता है । मुख्य वर्ब के तौर पर 'Need' के बाद 'To' आता है । Need का मूल अर्थ है जरूरत/आवश्यकता

जैसा की आप जानते है, Modal सहायक क्रिया है और मुख्य वर्ब के साथ प्रयुत होते है । यह सिंगुलर या प्लुरल या सब्जेक्ट के किसी भी पर्सन के साथ समान रहते है । Modal के साथ हमेशा मुख्य वर्ब की Ist फ़ॉर्म इस्तेमाल होती है । Modal की फ़ॉर्म वाक्य के टेन्स के अनुसार नही बदलती है (जैसे स्पेलिंग / 's/es' या 'ing' या 'en' का लगाना) । इन्फिनिटिव 'To' केवल 2 Modal 'Used To' और 'Ought To' के बाद आता है । 'To' बाकी Modal के बाद नही आता है ।

'Need' Modal के तौर पर आवश्यकता को व्यक्त करता है । यह केवल नकारतमक और प्रश्नात्मक वाक्यों में प्रयुक्त होता है । यह सकारातमक वाक्यों में प्रयोग नही होता है । 'Modal' के तौर पर 'Need' का past tense नही होता है । Past tense में भी Modal 'Need' को 'Needed' नही लिखा जाता है ।

'Need' से शुरू प्रश्नवाचक वाक्य - यदि इनका उत्तर सकारातमक है तो उत्तर में 'Need' की बजाये 'Must' का प्रयोग किया जाता है । यदि ऐसे प्रश्न का उत्तर नकारातमक हो तो 'Need not' का प्रयोग किया जाता है ।

'Need' का पर्फेक्ट टेन्स में प्रयोग व्यक्त करता है की सही होता अगर जो कार्य संपन्न हुआ है, नही संपन्न होता या जिस ढंग से कार्य हुआ है उस प्रकार संपन्न करने की जरूरत या आवश्यकता नही थी ।

Example

हिंदी वाक्यEnglish Tranlation
मुझे उसके सहयोग की आवश्यकता है ।I need her support.
क्या उसे मेरी आवश्यकता है ?Does she need my attention?
मुझे किसी की भी जरूरत नही पड़ेगी ।I did not need anything else.
मुझे होटल में रुकने की जरूरत पड़ेगी ।I will need to stay in hotel.
मुझे उसे बार बार याद दिलाने की जरूरत नही होती है ।I don't need to remind her again and again.
उसे कुछ पैसे की जरूरत पड़ेगी ।She needed some money.
उस पर चिल्लाने की कोई आवश्यकता नही है ।There is no need to shout at her.
मुझे तुम्हारी सहानूभुति की कोई आवश्यकता नही है ।I have no need of your sympathy.
वह मेरा मार्गदर्शन नही मांग रहा है । उसे मेरी सलाह पर कार्य करने की भी जरूरत नही होती है ।He is not seeking my guidance. He also does not need to act upon my advice.
वह यश/ख्याति चाहती है ।She needs fame.
क्या उसे डॉक्टर से मिलने की जरूरत हुई ?Did she need to see a doctor?
सच्चा दोस्त वही है जो जरूरत में काम आये ।A friend in need is a friend indeed.
उनके बीच में समझौता करने के लिये उन्हे मेरी आवश्यकता हुई ।They needed me to make compromise between them.
मुझे आराम करने की जरूरत है ।I need to take rest.
तुम्हें उसके बारे में सख्त होने की जरूरत है ।You need to be strict about her.
तुम्हें उसके बारे में चिंता करनी की जरूरत नही है ।You do not need not to worry about her.
तुम्हें इतना खुश होने की जरूरत नही है ।You do not need not to be happy so much.
क्या उसे कपड़ो को प्रेस करने की आवश्यकता है ?Does she need to iron the clothes?
कार के आगे के दांये पहिये को बदले जाने की जरूरत है ।The front right tyre of your car needs to be changed.
तुम्हें उसके बारे में चिंता करनी की जरूरत नही है ।You need not worry about her.
क्या उसे कपड़ो को प्रेस करने की आवश्यकता है?Need she iron the clothes?
तुम्हें कार्यक्रम में शामिल होने की जरूरत नही है ।You need not attend the function.
तुम्हें हमारे साथ आने की जरूरत नही है ।You need not accompany us.
उसे तुम्हें स्थानान्तरण करने की आवश्यकता नही है ।He need not transfer you.
प्रधान मंत्री जी को दूसरी पार्टियों का दबाव महसूस करने की जरूरत नही है ।The Prime Minister need not feel pressure of other parties.
सरकार को किसी भी वस्तु पर आर्थिक सहायता बढाने की जरूरत नही है ।The government need not increase subsidy on any item.
अब तुम्हें अंग्रेजी शिक्षक को ढूंढने की जरूरत नही है ।Now you need not search for an English tutor.
उसे इंतज़ार करने की जरूरत नही है ।She need not wait.
अगर वह नही आना चाहती है तो उसे आने की जरूरत नही है ।She need not come if she doesn't want to.
उसे मेरे ऑफिस आने की जरूरत नही है ।He need not come to my office.
क्या मुझे और अधिक समय तक होटल में रुकने की जरूरत है ?Need I stay in Hotel any longer?
तुम्हें कल दोपहर का खाना लाने की जरूरत नही है ।You needn't bring lunch tomorrow.
उसे ऑफिस जाने के लिये कार चलाने की जरूरत नही है ।She need not drive to go office.
तुम्हें उसके लिये नई कार खरीदने की जरूरत नही है ।You need not buy new car for him.
तुम्हें मेरी पदोन्नति के लिये विनती करने की आवश्यकता नही है ।You need not request for my promotion.
उसे इस विषय पर बात करने की जरूरत नही है ।He need not talk on this subject.
उन्हें निर्णय पर आपत्ति करने की जरूरत नही है ।They need not protest against the decision.
कर्मचारियों को उनकी मांगे ना माने जाने पर निराश होने की जरूरत नही है ।Workers need not get disheartened for not accepting their demands.
प्रबंधक वर्ग को खुश होने की जरूरत नही है क्योंकि आंदोलन खत्म नही हुआ है ।Management need not be happy as the agitation is not over.
हमें दूसरे देशों से रुपया मांगने की जरूरत नही है अगर हम स्वयं किफायत करें ।We need not beg money from other countries, if we economise ourselves.
क्या इन्स्पेक्टर को मेरे घर आने की जरूरत है ?Need the Inspector visit my home?
हाँ उसे है ।Yes he must.
नही उसे जरूरत नही है ।No he needn't.
क्या एयरपोर्ट जाने के लिये मुझे मेरी कार लेने की जरूरत है ?Need I take my car to go to the airport?
नही तुम्हें कार लेने की जरूरत नही है ।No you needn't take your car.
हाँ तुम्हें जरूर कार लेनी है ।Yes you must take your car.
क्या तुम्हें इतने सारे रूपयों की जरूरत है ?Need you require this much money?
हाँ मुझे इतने सारे रुपये चाहिये ।Yes I must require this much money.
नही मुझे इतने सारे रूपयों की जरूरत नही है ।No I needn't require this much money.
क्या सरकार को वित्तीय छूट वाले सिलिंडरों की संख्या कम करने की जरूरत है ?Need the Government reduce the number of subsidized cylinders?
हा सरकार को वित्तीय छूट वाले सिलिंडरों की संख्या कम करनी चाहिये ।Yes the Government must reduce the number of subsidized cylinders.
नही सरकार को वित्तीय छूट वाले सिलिंडरों की संख्या कम करने की जरूरत नही है ।No the Government needn't reduce the number of subsidized cylinders.
क्या मुझे पहले तुम्हारे घर आने की जरूत है और बाद में ऑफिस जाने की ।Need I come to your home first and then go to office?
नही तुम्हें मेरे घर आने की जरूरत नही है ।No you needn't come to my home.
हाँ तुम्हें पहले मेरे घर आना चाहिये ।Yes you must come to my home first.
उसे ऐसे छोटे काम के लिये महाप्रबंधक तक पहुंचने की जरूरत नही थी ।He needn't have approached the General Manager for such a small job.
तुम्हें उसे गाली देने की जरूरत नही थी ।You need not have abused him.
तुम्हें उसके साथ जाने की जरूरत नही थी ।He need not have gone with her.
उन्हे अभी अपनी कार को बेचने की जरूरत नही थीThey need not have sold their car now.
उसे इतने विस्तार से उसे पत्र लिखने की जरूरत नही थी ।She need not have written such a detailed letter to him.
लड़के को निषेध क्षेत्र में प्रवेश करने की जरूरत नही थी ।The boy need not have entered in the prohibited area.
तुम्हें उसका निष्कासन रद्द करने की जरूरत नही थी ।You need not have revoked his termination.
ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर अवरोध खड़ा करने की जरूरत नही थी ।The traffic police need not have created hurdles on the road.
सरकार को अभी चुनाव घोषित करने की आवश्यकता नही थी ।The government need not have announced election now.
मुझे उसके व्यक्तिगत मामलो में खुद को लिप्त करने की जरूरत नही थी ।I need not have involved myself in her personal matters.
तुम्हें उससे दोबारा माफी मंगवाने की जरूरत नही थी ।You need not have made him apologised again.
तुम्हें आज उसे भेद बताने की जरूरत नही थी ।You need not have disclosed the secret to him today.




Comments

Popular posts from this blog

what is the difference between "CHILDISH" and "CHILDLIKE"

Prefixes (उपसर्ग)

Suffixes (प्रत्यय)