Question making (सवाल पूछने का तरीका) In English

 Question making-1 (सवाल पूछने का तरीका)

Trust that you would have come to know that understanding and speaking English is not very difficult. You would have started speaking simple English sentences by now. If you have not yet started, please DO NOT BOTHER. Remove your hitches. Please remember that even baby learns walking when he tries and during that stage he falls down number of times. Continue learning upcoming lessons with great determination and start speaking. Initially you may not speak correctly but do not bother about it. Our experience & advice - Practice and only regular practice will remove the hitch of speaking in English and improve your pronunciation. Keep your commitment of learning good English in your mind and sincerely follow the correct method and instructions.


विश्वास है की आपने जान लिया होगा की इंग्लिश समझना और बोलना बहुत मुश्किल नहीं है. आपने सरल इंग्लिश वाकया बोलने या सोचने शुरू कर दिया हगा. अगर शुरू नहीं किया है तो भी कोई बात नहीं. अपनी हिचक को दूर कीजिये. याद रहे छोटा बेबी भी चलना तब सीखता है जब वह कोशिश करता है और उस दौरान वह कई बार गिरता है. आप लगन के साथ उगले लेसंस सीखते रहे और इंग्लिश मैं बोलना शुरू कर दे. शुरू मैं हो सकता है आप सही इंग्लिश न बोल सके, परन्तु इसकी ज्यादा परवाह न कराय. हमारा अनुभव और सलाह - अभ्यास और केवल लगातार अभ्यास ही आपकी इंग्लिश बोलने की हिचक को दूर करेगा और आपके उचारण को सुधरेगा. इंग्लिश सीखने के अपने संकल्प को याद रखिये और इंग्लिश सीखने के सही तरीके और निर्देशो को गंभीरता से अनुसरण कराय.

Please read the following sentences again & again and achieve rhythm. While reading please recollect the rules of making sentences in your mind and verify whether sentences are framed exactly as per the rules or not. You will find few sentences, rules of which are yet not covered in the previous lessons. Please read them and try to understand. When you will go through the lessons of such sentences, you will become comfortable in making that type of sentences also.

फिर और फिर निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ने और लय हासिल करें. पढ़ते समय आपके दिमाग में वाक्य बनाने के नियमों को याद और वाक्य नियमों के अनुसार है या नहीं के रूप में बिल्कुल तैयार कर रहे हैं कि क्या यह सत्यापित करें. आप कुछ वाक्य, नियम, जिनमें से अभी तक पिछले सबक में कवर नहीं कर रहे हैं. उन्हें पढ़ने और समझने की कोशिश करो. आप इस तरह के वाक्यों का सबक के माध्यम से जान जायेंगे, जब आप भी वाक्य के उस प्रकार बनाने में सहज हो जायेंगे.

क्या तुम यहाँ पुस्तक गंभीरता से पढ़ रहे हो?Are you reading this book seriously?
क्या तुमने मेरी वेबसाइट देखी?Have you seen my website?
क्या तुमने अपनी समस्याय तुम्हारे दोस्त को बतायी?Did you tell your problems to your best friend?
क्या मातादीन को मानसिक समस्या है?Has Matadin got some mental problems?
क्या तुमने वह टेबल बनायी है?Have you made that table?
क्या तुम भी बृहस्पतिवार को कपड़े न धोने मैं विश्वास रखती हो?Do you also believe in not washing the clothes on Thursday?
क्या तुम इस शादी से खुश हो?Are you happy with this marriage?
क्या इस संसार मैं कोई व्यक्ति है जो राजेश को मना सके?Is there any person under the sun who can convince Rajesh?
क्या मैं तुम्हारा नाम पूछ सकता हूँ?May I ask your name?
क्या तुम सर्दियों मैं रोज नहाते हो?Do you take bath daily in winter?
क्या तुम यह पता बता सकते हो?Can you tell me this address?
क्या तुम मेरे दोस्त बनोगे?Will you be my friend?
क्या तुम मेरे घर रात के खाने पर आ सकते हो?Can you join me for dinner at my home?
क्या मैं तुम्हारे साथ चल सकता हूँ?May I accompany you?
क्या तुम मुझे अपने फोटो दिखाओगे?Will you show me your snaps?
क्या मैं क्रिकेट क्लब से जुड़ सकता हूँ?May I join the cricket club?
क्या यह बाइक 180 km/h (किलोमीटर प्रति घंटा) चल सकती है?Is this bike runs at 180 km/ph?
क्या शीला कार चला सकती है?Can Sheela drive a car?
क्या तुमने पिछले पखवाड़े मैं कोई इंग्लिश पिक्चर देखी है?Have you seen any English movie in the last fortnight?
क्या तुम मेरे टीचर को सोमवार को मिल सकते हो?Can you meet my teacher on Monday?
क्या मुझे तुम्हारी पुत्री से मिलने की इजाजत है?Do have I permission to meet your daughter?
क्या तुम्हारी बेटी लंदन मैं पढ़ रही है?Is your daughter studying in London?
क्या तुम पंखा बंद कर दोगे?Will you switch off the fan?
क्या तुम अपने नए घर के लिए नए पर्दे खरीदोगे?Will you buy new curtains for your new house?
क्या तुम मेरे लिए साड़ी खरीदने जा रहे हो?Are you going to buy a saree for me?
क्या तुम गुजरात मैं शादी मैं शामिल होने जाओगे?Will you go to attend the marriage in Gujarat?
क्या तुम उसका नाम मैरिज ब्यूरो (शादी की संस्था) मैं उसका नाम लिखवाने मैं इच्छुक हो?Are you interested in registering her name with Marriage bureau?
क्या उसका बेटा भी सेना से जुड़ेगा?Will his son also join the Army?
क्या डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है?Does a son of a doctor become doctor?
क्या तुम उसे प्यार करते हो?Do you love her?
क्या तुमने अपनी भावनाय उससे जाहिर की है?Have you expressed your feelings to her?
क्या तुम्हारी नौकरानी सारा घरेलु कार्य ठीक से करती है?Does your maid do all domestic works properly?
क्या तुम ऑफिस बस से जाते हो?Do you go to office by bus?
क्या तुम घर टाइम से पहुँचती हो?Do you reach home in time?
क्या तुम्हारा पति तुमसे पहले घर पहुँचता है?Does your husband reach home before you?
क्या वह तुम्हारे रात का खाना बनाने मैं या दूसरे घरेलु काम मैं मदद करता है?Does he help you in making dinner or in other domestic works?

Comments

Popular posts from this blog

what is the difference between "CHILDISH" and "CHILDLIKE"

Prefixes (उपसर्ग)

Suffixes (प्रत्यय)