Models, “May” all about model “May”.
May (सकता है)
Rule :- Subject + May + Verb (Ist form) + object
May' का अर्थ होता है 'शायद' । 'May' का प्रयोग कोई घटना घटित होने या संभावना या अनिश्चितता को व्यक्त करता है ।
'May' का प्रयोग अनुमति मांगने एवं देने और अनौपचारिक निवेदन करने के लिये किया जाता है । जब किसी से इजाजत लेनी हो और आपको 50-60% से भी कम उम्मीद हो तो वाक्य के आरंभ में 'May' का प्रयोग करते हैं और (?) मार्क लगाते है ।
May' का प्रयोग आशीर्वाद या शुभ कामना या इच्छा व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
'May' का प्रयोग उद्देश्य, कारण और जानकारी व्यक्त करने हेतु भी किया जाता है ।
Example
1.- वह आ सकता है । (वह शायद आ सकता है ।) He may come.
2.- वह शायद तुम्हारा पीछा कर सकता है । He may follow you.
3.- आज बादल छाये हुए है । शायद बरसात हो सकती है । It is cloudy today. It may rain.
4.- वह शायद विदेश सैर की योजना बना सकते हैं । He may plan for a foreign trip.
5.- हमें देर हो सकती है । We may be late.
6.- यह एक अच्छा सुझाव हो सकता है पर वह इसे नही अपनायेगा । It may be a good idea but he won't adopt it.
7.- क्या मैं अंदर आ सकता हूँ ? May I come in?
हाँ आ सकते हो । Yes, you may.
8.- क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ ? May I sit here?
9.- हां तुम यहाँ बैठ सकते हो । Yes you may sit here.
10.- क्या मैं आपकी इजाजत ले सकता हूँ ? May I take your leave?
11.- हाँ तुम जा सकते हो । Yes you may go.
12.- क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ ? May I help you?
13.- क्या मैं उसे तुम्हें घर मिलने के लिये कह सकता हूँ ? May I ask him to see you at home?
14.- क्या मैं तुम्हारा पेन ले सकता हूँ ? May I have your pen?
15.- क्या मैं तुम्हारा हाइलाइटर प्रयोग कर सकता हूँ ? May I use your highlighter?
16.- क्या मैं तुम्हारी साइकल उधार ले सकता हूँ ? May I borrow your cycle?
17.- क्या मैं तुम्हें वहां ख़ड़े होने को कह सकता हूँ ? May I ask you to stand there?
18.- लड़कियां मध्यावकाश के उपरान्त कंप्यूटर लैब में जा सकती हैं । Girls may go to computer lab after recess.
19.- तुम्हें लम्बी आयु मिले । May you live long!
20.- तुम्हें संपन्नता मिले । May you prosper!
21.- तुम्हें अपनी जिंदगी में सफलता मिले । May you succeed in your life?
22.- भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे । May God bless you!
23.- भगवान तुम्हें शैतानों से बचाये । May God protect you from bad devils.
24.- भगवान उसकी सहायता करे । May God help her.
25.- इस मुश्किल समय में परमेशवर उसे शक्ति दे । May God give him strength during this difficult time.
26.- वह उसकी देखभाल करता है ताकि वह जिंदगी में कष्ट ना भुगते । He cares for her so that she may not suffer in life.
27.- वह कड़ी पढ़ाई करता है ताकि उसे अच्छे नंबर मिल सके । He studies hard so that he may get good marks.
28.- वह रोज मंदिर जाती है ताकि उसके बेटे को अच्छी नौकरी मिले सके । She goes to temple daily so that her son may get good job.
29.- वह व्रत रखती है ताकि उसे जीवन में सबसे अच्छा साथी मिल सके । She keeps fast so that she may get the best partner in life.
30.- उसकी उम्र कितनी है ? / वह कितनी बड़ी है ? / उसकी आयु क्या है ? How old she may be?
32.- हम उसे कहाँ ढूंढ सकते हैं ? Where may we find her?
33.- उसे कौन गुमराह कर रहा हो सकता है ? / कौन हो सकता है जो उसे गुमराह कर रहा है । Who may be misguiding her?
34.- उसके इंकार का क्या कारण हो सकता है? What may be the reason of her refusal?
35.- राहुल की दोस्ती उनके सम्बंध-विच्छेद की वजह हो सकती है । Rahul's friendship may be the reason for their breakup.
Comments
Post a Comment